Stories from the Heart of the Himalayas

Discover authentic Pahadi culture, traditions, and the pure essence of mountain life

2025-11-242 minutes readheritage

आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।

Char Dham Temple Complex in Uttarakhand Himalayas

जगह

पवित्र माँ आदिशक्ति भुवनेश्वरी देवी पीठ, उत्तर भारत के उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में स्थित, बिलखेत नामक शांत गाँव में स्थित है । हिमालय की राजसी तलहटी और शांत वनों से घिरा यह पीठ, हिमालय में दिव्य स्त्री शक्ति का प्रतीक है। राज्य: उत्तराखंड जिला: पौड़ी गढ़वाल निकटतम शहर: सतपुली (लगभग 10 किमी) निकटतम रेलवे स्टेशन: कोटद्वार (लगभग 65 किमी)

ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व

लोकश्रुतियों के अनुसार पूर्व समय में जब विदेशी आक्रमणकारियों ने पूजास्थलों को अपवित्र और खण्डित किया तो पाँच देवियों ने वीर भैरव के साथ केदारखण्ड (गढ़वाल) की तरफ प्रस्थान किया।

मां आदिशक्ति भुवनेश्वरी, मां ज्वालपा, मां बाल सुन्दरी, मां बालकुंवारी और मां राजराजेश्वरी अपनी यात्रा के दौरान नजीबाबाद पहुंची।

नजीबाबाद उस समय बड़ी मंडी हुआ करती थी और सम्पूर्ण गढ़वाल क्षेत्र के लोग अपनी आवश्यकताओं के सामान के लिये वहीं आया करते थे।

पौड़ी जनपद के मनियारस्यूं पट्टी, ग्राम सैनार के नेगी बन्धु भी नजीबाबाद सामान लेने आये हुए थे।

थकावट के कारण मां भुवनेश्वरी मातृलिंग के रूप में एक नमक की बोरी में प्रविष्ट हो गईं।

अपना-अपना सामान लेकर नेगी बन्धु वापसी में कोटद्वार–दुगड्डा होते हुए ग्राम सांगुड़ा पहुंचे।

सांगुड़ा में श्री भवान सिंह नेगी जी ने देखा कि उनकी नमक की बोरी में एक पिण्डी है, जिसे उन्होंने पत्थर समझकर फेंक दिया।

रात्रि में मां भुवनेश्वरी ने श्री नेगी को स्वप्न में दर्शन दिए और आदेश दिया कि मां के मातृलिंग को सांगुड़ा में स्थापित किया जाए।

नैथाना ग्राम के श्री नेत्रमणि नैथानी को भी मां ने यही आदेश दिया।

तत्पश्चात विधि-विधानपूर्वक मन्त्रोच्चार सहित मां की पिण्डी की स्थापना सांगुड़ा में की गई।

आध्यात्मिक अभ्यास और उत्सव

पीठ में अनुष्ठानों , वैदिक पूजा और स्थानीय हिमालयी रीति-रिवाजों का मिश्रण है । यहाँ श्री चक्र भी प्रतिष्ठित है और नियमित रूप से इसकी पूजा की जाती है। यह उन साधकों के लिए एक अत्यंत सक्रिय स्थल है जो गहन जप, ध्यान और यज्ञ के लिए आते हैं ।

संपर्क सूत्र :-

वर्तमान पीठाधीश-गणेश प्रसाद सैलवाल एवम मुख्य पुजारी-नागेंद्र मोहन सैलवाल - 7830244233
Share this story:

Authentic Pahadi Products

Pure Pahadi Ghee

Pure Mountain Ghee

From grass-fed mountain cows

View Product →
Organic Pahadi Pulses

Organic Pahadi Pulses

High-altitude grown nutrition

View Product →

Related Stories

सावन और शिव भक्ति का महाकुंभ

जानिए कांवड़ यात्रा का महत्व...

जहाँ विराजते हैं साक्षात काल भैरव

पौड़ी गढ़वाल का अनोखा मंदिर...

Whispers of Shiva in the Hills – श्रावण शिवरात्रि स्पेशल

पौड़ी गढ़वाल स्थित ओडली महादेव धाम की पावन यात्रा।...

Janmashtami 2025 – Celebrating the Birth of Krishna with SIMDI

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमध...